इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : प्रॉपर्टी को लेकर विवाद एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर किया मामला दर्ज, देखें VIDEO

इंदौर। रविवार देर रात इंदौर के अति संवेदनशील सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ही पक्ष का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने ही घरों से हथियार निकालते हुए एक-दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। विवाद की सूचना मिलने के बाद सदर बाजार थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और पूरे मामले को शांत कराया गया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1673234766148034561

हथियारों और पत्थरों से किया हमला

घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर किशोर बागड़ी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अहिल्या पल्टन में रहने वाला एक पक्ष गजानंद भूरिया उसके परिवार के अन्य साथियों द्वारा दूसरे पक्ष विजयपुरिया व उनके साथियों पर देर रात हथियारों और पत्थरों से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत कराया गया। वहीं पुलिस का यह मानना है कि दोनों ही पक्ष का प्रॉपर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते यह एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए थे।

दोनों पर मामला दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा दोनों ही पक्ष के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं दोनों ही पक्ष के लोग इस पूरी घटना में घायल बताए जा रहे हैं।

अति संवेदनशील इलाका

इंदौर के कुछ इलाके अति संवेदनशील इलाकों में आते हैं, जिसमें सदर बाजार, खजराना, आजाद नगर शामिल हैं, ये ऐसे इलाके जहां पर वर्ग विशेष समुदाय के अधिक लोग रहते हैं। इस तरह की घटना होने के बाद पुलिस की चिंताएं बढ़ जाती है, क्योंकि यदि पथराव या अन्य घटनाएं होती है तो पुलिस को मामले में गंभीर रहना पड़ता है।

(इनपुट-हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button