
भोपाल। नौतपा के दौरान एमपी जमकर तप रहा है। आलम ये है कि नौतपा के दूसरे दिन भी प्रदेश वासियों की परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। रविवार को एमपी के 15 स्थानों पर पारा 45 डिग्री या उससे ज्यादा हो गया। गर्मी से बेहाल लोगों की परेशानी अघोषित तौर पर हो रही बिजली कटौती ज्यादा बढ़ा रही है। गर्मी की तीखी तपन के बीच बिजली की ये आंख मिचौली लोगों की दिक्कतों में इजाफा करती नजर आती है।
राजगढ़ सबसे गर्म, 7 शहरों में 46 से ऊपर तापमान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजगढ़ का पारा 46.8 डिग्री तक जा पहुंचा और ये प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। इसके बाद 46.6 डिग्री के सात शाजापुर दूसरे और 46.5 डिग्री के साथ निवाड़ी का पृथ्वीपुर तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा। गुना और सागर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री और खजुराहो और सीहोर में पारा 46.0 डिग्री तक चला गया।
भोपाल भी पहली बार 45 पार, सीजन का टूटा रिकॉर्ड
इधर राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश अंचल जमकर तप रहे हैं। अशोकनगर के आंवरी में अधिकतम तापमान 45.7, ग्वालियर में 45.6, टीकमगढ़ में 45.5, राजधानी भोपाल में 45.4, दमोह में 45.2, खंडवा में 45.1 और शिवपुरी, खरगोन और नौगांव (छतरपुर) में 45.0 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल में रविवार इस पूरे सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा। नौतपे के दूसरे दिन पारे ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए भोपाल वासियों को जमकर सताया। प्रदेश के पचमढ़ी और नर्मदापुरम को छोड़ दिया जाए तो सभी स्थानो पर पारा 40 डिग्री के ऊपर ही रहा।
अभी राहत के आसार नहीं
इधर मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान भी फिलहाल प्रदेश वासियों को किसी तरह की राहत देता नहीं दिखाई दे रहा है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में पारा और भी ऊपर जा सकता है।
इन शहरों में चलेगी लू
राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, मैहर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए साफ कर दिया है कि हीटवेव से बचाव के लिए लोग ढीले सूती कपड़े पहनें और अपने चेहरे और आंखों को ढक कर रखें। इसके साथ ही बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।