ग्वालियरमध्य प्रदेश

केआरएच में अगले सप्ताह आएगी लक्ष्य की नेशनल असेसमेंट टीम, तैयारी शुरू

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा अस्पताल में अगर प्रबंधन के मुताबिक सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में कमलाराजा अस्पताल को नेशनल लेवल का सार्टिफिकेट मिल सकता है। कमलाराजा अस्पताल में जल्द ही लक्ष्य की नेशनल टीम का निरीक्षण होने वाला है अगर इस टीम को अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीकठाक मिलती हैं तो देश के अन्य अस्पतालों के साथ ही केआरएच को भी यह सार्टिफिकेट मिल जाएगा।

अस्पताल प्रबंधन ने इस निरीक्षण की तैयारी प्रारंभ कर दी है और प्रबंधन के अधिकारियों की माने तो यह नेशनल टीम अगले वीक निरीक्षण के लिए आ सकती है। स्वास्थ्य विभाग में इस प्रकार की सुविधाओं को लेकर कायाकल्प की टीम का निरीक्षण होता है और अभी कुछ महीने पहले जिला अस्पताल मुरार में भी फाइनल असेसमेंट के लिए इस टीम ने सर्वे किया है, लेकिन वहां पर भी रिजल्ट नहीं आया है।

अस्पताल की सुविधाओं की होगी जांच

जो लक्ष्य की टीम आएगी यह खासतौर से महिलाओं को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को परखेगी। इसके लिए यह जन्म-मृत्युदर से लेकर ओटी के इक्यूपमेंट, पलंगों की व साफ-सफाई से लेकर अस्पताल में होने वाली डिलीवरी सहित अन्य जानकारी जुटाएगी और इन सुविधाओं को लेकर टीम द्वारा अंक भी प्रदान किए जाते हैं, उसी हिसाब से अस्पताल को सार्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। कमलाराजा अस्पताल के गायनिक विभाग में पहले की तुलना में व्यवस्थाएं कुछ बेहतर हुई हैं। अस्पताल के प्रयासों से यहां पर पलंगों की संख्या में भी इजाफा किया गया है, इससे पहले तक अधिकतर समय यहां पर पलंग की कमी की समस्या देखने को मिलती थी।

लक्ष्य को लेकर हम राज्य स्तरीय असेसमेंट को पास कर चुके हैं, जल्द ही केआरएच में लक्ष्य की नेशनल टीम निरीक्षण के लिए आएगी। यह टीम अगले सप्ताह आएगी हमने तैयारी प्रारंभ कर दी है, हमें उम्मीद हैं कि हमें यह सार्टिफिकेट मिल जाएगाी। –डॉ. बालेन शर्मा,सहायक प्रबंधक जेएएच

संबंधित खबरें...

Back to top button