इंदौरमध्य प्रदेश

इंजीनियर से सवा 4 लाख की ठगी, खाता और कंपनी दोनों इंदौर के ही निकले

हेमंत नागले, इंदौर। साइबर ठगों ने अब ठगी के लिए सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। जहां पर वह क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ताजा मामला इंदौर का है। जहां इंजीनियर से सवा चार लाख की ठगी के मामले में साइबर सेल को शिकायत मिली थी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पैसे ब्लॉक करवा दिए। लेकिन पता चला कि कंपनी इंदौर की है और जिस खाते में ठगी का रुपए गए वह भी इंदौर का है। जिसके बाद पुलिस ने बैंक खाते के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

साइबर सेल को कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी कि इंदौर के एक इंजीनियर जिनका नाम आशीष जैन बताया जा रहा है उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने के नाम पर टेलीग्राम पर एक लिंक आती है, जहां पर आशीष जैन जब क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए ट्रेडिंग करने की बात करते हैं उसी वक्त उनके खाते से लगभग सवा 4 लाख रुपए निकल जाते हैं। जिसकी शिकायत पर साइबर सेल द्वारा पैसे तो ब्लॉक करवा दिए गए। लेकिन, जब जानकारी जुटाई गई तो साइबर सेल चौंक गई। यह पैसा किसी बाहर क्षेत्र में नहीं इंदौर के कनाडिया क्षेत्र स्थित एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के खाते में गया था।

कंपनी ने जो खाता खुलवाया था वह यशवंत प्लाजा के एड्रेस पर था। वहीं, जांच में पता चला कि स्मॉल फाइनेंस के बैंक खाते में लाखों रुपए लोगों द्वारा आए हैं। आरोपियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया जा सकता है। पुलिस अब यह जांच में जुटी है कि यह बैंक खाता किसका है और क्या इंदौर शहर से ही इस तरह ठगी का गिरोह चल रहा है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button