दिल्ली की एक साधारण लड़की से खतरनाक लेडी डॉन बनने का सफर तय करने वाली काजल खत्री ने अपने अपराधों से सबको चौंका दिया है। खुद को गैंगस्टर कपिल मान की बीवी मानने वाली गैंग की लीडर काजल को एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरजमान की हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है। काजल ने 8 महीने पहले नोएडा में एयरलाइंस कंपनी के क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी।
कपिल के जेल जाने के बाद संभाली गैंग की कमान
काजल खत्री का जन्म एक साधारण पंजाबी परिवार में हुआ था, लेकिन उसकी जिंदगी में बदलाव तब आया जब चार साल पहले वह गैंगस्टर कपिल मान से मिली। कपिल से मिलने के बाद काजल ने खुद को अपराध की दुनिया में उतार दिया और धीरे-धीरे वह गैंगस्टर के रूप में उभरने लगी। कपिल के जेल जाने के बाद काजल ने उसकी गैंग को संभाल लिया और सोशल मीडिया के जरिए गैंग को ऑपरेट करती रही। इसी दौरान उसने कई बड़े अपराधों को अंजाम दिया, जिसमें सूरजमान हत्याकांड मुख्य रूप से शामिल है। कपिल मान के जेल जाने के बाद वो कभी सामने नहीं आई थी।
काजल पर था 25 हजार रुपए का इनाम
काजल ने लॉरेंस बिश्नोई के सबसे करीबी शार्प शूटर प्रवेश मान के भाई सूरजमान की हत्या कराई थी। इस हत्या ने दोनों गैंग्स के बीच दरार को और गहरा कर दिया। लॉरेंस गैंग के लोग काजल को खोजने में जुटे थे, लेकिन वह लगातार अपनी चालों से उन्हें मात देती रही। पुलिस ने सूरजमान हत्याकांड के बाद काजल पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और अंततः उसे रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गैंग्स के बीच कई बार गैंगवार हो चुका है।
इंस्टाग्राम के जरिए करती थी गैंग ऑपरेट
काजल खत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को अपने गैंग के ऑपरेशन का मुख्य जरिया बना लिया था। वह इंस्टाग्राम पर चैट के जरिए अपने गुर्गों को कांटेक्ट करती थी और उन्हें वहीं से निर्देश देती थी। इसी के जरिए वो कई बड़े अपराधों की योजना बनाती थी। उसने न केवल रंगदारी वसूली बल्कि जेल में बंद अपने गुर्गों की मदद भी की। पुलिस का कहना है कि काजल बेहद शातिर है और उसने कई वारदातों को अंजाम दिया है।
कपिल मान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी
कपिल मान और लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर प्रवेश मान के बीच पुरानी रंजिश थी, जो उनके गांव से ही चली आ रही थी। दरअसल, दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। यह रंजिश तब और बढ़ गई जब प्रवेश ने कपिल के पिता की हत्या कर दी। कपिल ने लॉरेंस बिश्नोई से अलग होकर अपनी गैंग बना ली और अपनी गर्लफ्रेंड काजल को प्रवेश के भाई सूरजमान की हत्या का जिम्मा सौंपा। काजल खत्री की गिरफ्तारी से एक बार फिर दिल्ली के गैंगस्टर वॉर की परतें खुल गई हैं, जिससे आने वाले समय में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।