
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर में कैंप लगाए गए हैं। इसी बीच राजधानी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पंजीयन शिविर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री सारंग ने खुद नरेला विधानसभा में महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे।
गांव-शहर के वार्डों में लगे पंजीयन शिविर : मंत्री सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में लगे शिविर में पहुंचकर खुद ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे। मंत्री सारंग को फॉर्म भरता देख महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा, ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से भाजपा की प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश की हर बहन को एक हजार रुपए हर महीना देगी।
#भोपाल : मुख्यमंत्री #लाड़ली_बहना_योजना के #पंजीयन शुरू। चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_कैलाश_सारंग ने #नरेला_विधानसभा में खुद भरे #महिलाओं के पंजीयन #फॉर्म। पंजीयन शिविर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।@VishvasSarang @BJP4MP @CMMadhyaPradesh #LadliBehnaYojanaMP… pic.twitter.com/yWOCL96zdb
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023
मंत्री सारंग ने कहा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत। आज से उसके पंजीयन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। गांव-शहर के वार्डों में पंजीयन शिविर लगाए गए हैं। मैंने अभी पंजीयन शिविर में सभी व्यवस्थाओं को देखा हैं। लाड़ली बहना योजना सीएम शिवराज की महिलाओं को बड़ी सौगात हैं। 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे। जून माह में महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए जमा होंगे।
एक नजर में लाड़ली बहना योजना
- शिवराज सरकार महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी।
- हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में डाली जाएगी योजना की राशि।
- विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें भी होंगी पात्र।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
- महिलाओं की उम्र 23 से 60 के बीच होना जरूरी है।
- 25 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत होगी।
- 30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन।
- 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
- अंतिम सूची 1 मई को जारी होगी और 15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी।
- 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पहुंचेगी राशि।
प्रचार-प्रसार किया जा रहा है : भोपाल कलेक्टर
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैंप का माइक्रोप्लान तैयार कराया गया है। गांव-गांव में लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा मित्रों द्वारा घर-घर जाकर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा जनसेवा मित्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। दीवार लेखन में जनमित्र अपना नाम लिखकर महिलाओं को संपर्क करने और ई-केवाईसी अपडेट करने के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।
सीएम करेंगे योजना की मॉनिटरिंग
इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर बैठक की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे योजना के क्रियान्वयन में मिशन मोड़ में लग जाएं। इस योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। वहीं ई-केवाईसी के लिए पैसे मांगने वालों के विरुद्ध एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इतना ही नहीं योजना की मॉनिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा। समस्या समाधान के लिए फोन नंबर भी जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम और वार्ड में शिविर लगाकर आवेदन लेने की व्यवस्था करें।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना : फॉर्म जमा करने के लिए गांव-शहर के वार्डों में लगे कैंप, CM शिवराज ने कहा- मिशन मोड में करें काम