
भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत शनिवार 10 जून को पात्र महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए क्रेडिट होगा। संस्कारधानी जबलपुर से सीएम शिवराज सिंह चौहान योजना की पहली किस्त महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
एक करोड़ 25 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित
सीएम शिवराज ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीसी द्वारा जबलपुर में हो रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में कहा कि बहनों का बेहतर कल, शिवराज सरकार का संकल्प है। बस एक दिन शेष है। कल 10 जून से लाड़ली बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे एक करोड़ 25 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।
सीएम ने कहा- उत्सव जरूर मनाएं
सीएम शिवराज ने सभी बहनों से आग्रह किया कि 10 जून की शाम को जब लाड़ली बहना योजना की राशि उनके खाते में डाली जाएगी तो वे उत्सव जरूर मनाएं। अपने घरों में एक दीपक जरूर जलाएं। महिला सम्मेलनों में सीएम शिवराज कह रहे हैं कि ‘मेरी जिंदगी का मकसद बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाना है।’ प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में से अनूठी ‘लाड़ली बहना योजना’ से बहनों में आत्म-निर्भरता आएगी।
लाड़ली बहना सेना करेगी मॉनिटरिंग
10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। बहनें अगले दिन यानी 11 जून को इस राशि को बैंक से निकालकर खर्च कर सकेंगी। सीएम शिवराज ने कहा, ‘महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिए हर गांव में ‘लाड़ली बहना सेना’ भी बनाई जा रही है। बहनें बेहिचक योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें। मैं गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।
ग्राम पंचायतों में विशेष आयोजन
नगरीय क्षेत्रों में डीजे बजाया जाएगा, तो महिलाएं घर से व्यंजन बनाकर लाएंगी और मिल-बैठकर खाएंगी। उधर, विदिशा जिले में लाड़ली बहनों के पैर पखारे जाएंगे, तो टीकमगढ़ में बहनों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल दिए गए हैं। गुरुवार को प्रदेशभर में लाड़ली बहनों के लिए ग्राम पंचायतों ने विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया है।