ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना : CM शिवराज ने लाड़ली बहनों के फॉर्म भरे, बोले- 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राजधानी में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत आयोजित शिविर का जायजा लेने के लिए निकले हैं। सीएम खुद शहर के विभिन्‍न केंद्रों पर जाकर जाकर लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविरों का अवलोकन कर बहनों के फॉर्म भरवाए एवं उनसे संवाद भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना के लिए अब सिर्फ तीन दिन और फार्म भरे जाएंगे। 30 अप्रैल के बाद लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन नहीं होंगे।

ईदगाह हिल्स में स्थित योग केंद्र पर पहुंचे सीएम

इसी सिलसिले में वह सुबह साढ़े दस बजे सबसे पहले ईदगाह हिल्स में स्थित योग केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी उनके साथ नजर आए। यहां पहुंचकर उन्‍होंने लाड़ली बहनों से संवाद किया और उन्‍हें योजना के लिए पंजीयन के बारे में भी समझाया।

सीएम ने बहनों संग गाया भजन

ईदगाह हिल्स के बाद सीएम शिवराज करीब साढ़े ग्‍यारह बजे टीला जमालपुरा स्‍थित केंद्र में पहुंचे। इस दौरान केंद्र पर काफी उत्‍साह का माहौल नजर आया। महिलाओं ने नाच-गाकर सीएम शिवराज का स्‍वागत किया और सीएम का आभार जताया। इस दौरान सीएम शिवराज भी लाड़ली बहनों के बीच जाकर बैठ गए और उनके साथ भजन गुनगुनाए।

टीला जमालपुरा के बाद सीएम शिवराज का बरखेड़ी रशीदिया स्कूल के कार्यक्रम पहुंचे। यहां उन्होंने बहनों के आवेदन पत्र भरवाएं। यहां से फिर 12 बजे पंचशील नगर और साढ़े 12 बजे सुनहरी बाग जवाहर चौक वार्ड क्रमांक 32 पहुंचकर योजना की हितग्राही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संवाद करेंगे।

बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा है : सीएम

भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम शिवराज ने बहनों से संवाद किया। सीएम कने कहा कि मैंने बचपन में बहनों के साथ अन्याय होते देखा है, बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा है, इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई।

10 जून को बहनें गीत गाएं, दीप जलाएं : सीएम

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना केवल योजना नहीं है, यह बहनों की जिंदगी बदलने के लिए क्रांति है। मेरी बहनों 10 जून का दिन ऐतिहासिक होगा। उस दिन से मेरी बहनों के खाते में पैसा आना शुरू होगा, उस दिन सब बहनें गीत गाएं, दीप जलाएं, आनंद मनाएं।

बहनों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा : सीएम

सीएम ने कहा कि मैं वचन देता हूं। जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं बहनों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा। सीएम शिवराज सिंह बोले मेरी आंखों में देखो मेरी बहनों के लिए कितना प्यार है। आज अपनी आत्मा में झांककर बताना कि मैं तुम्हारा भाई हूं कि नहीं, सोतेला हूं कि सगा हूं? इसलिए बहनों को हर महीने एक हजार दूं तो उनकी जिंदगी में आनंद आएगा।

एक नजर में लाड़ली बहना योजना

  • शिवराज सरकार महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी।
  • हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में डाली जाएगी योजना की राशि।
  • विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें भी होंगी पात्र।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • महिलाओं की उम्र 23 से 60 के बीच होना जरूरी है।
  • 25 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत होगी।
  • 30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन।
  • 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
  • अंतिम सूची 1 मई को जारी होगी और 15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी।
  • 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पहुंचेगी राशि।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button