ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शिवराज से मिलकर फफक-फफक कर रोने लगीं लाड़ली बहनें, बोलीं- हमने आपको चुना… VIDEO देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल

भोपाल। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान सोमवार को होगया है। उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह का आज आखिरी दिन है। इसी बीच शिवराज के इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं उनके मुलाकात करने पहुंची। इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं। शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए।

शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें

निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लाड़ली बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान से मिलने कुछ महिलाएं उनके आवास पर पहुंचीं। जहां शिवराज को देख हो फफक-फफक कर तेज रोने लगीं। जिसके शिवराज सिंह ने उन्हें गले से लगा लिया और उन्हें चुप कराने लगे। इस दौरान शिवराज सिंह भावुक हो गए। महिलाएं बोलीं – हमनें आपको वोट दिया था, हम आपको नहीं छोड़ेंगे… आप सबके चहेते हैं। इस पर शिवराज बोले, ‘मैं भी कहां जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोड़ूंगा।’ देखें वीडियो…

बीजेपी ने मोहन यादव दी कमान

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने एमपी में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था। सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे का ऐलान किया गया। भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। ओबीसी नेता मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। बैठक के बाद सीएम फेस का ऐलान किया गया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को इस्तीफा सौंप दिया।

ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए शिवराज, बोले- अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर, मरना पसंद करूंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button