खेलताजा खबरफुटबॉल

कीलियन एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड पांचवीं बार जीता गोल्डन बूट

पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपना दबदबा कायम रखते हुए रिकॉर्ड पांचवी बार गोल्डन बूट (प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी पुरस्कार) हासिल किया।

पीएसजी की टीम इस मैच में क्लेरमोंट से 3-2 से हार गई लेकिन एम्बाप्पे ने इसमें गोल दागा। इससे एम्बाप्पे ने 29 गोल के साथ फ्रांसीसी लीग में अपने अभियान का अंत किया। यह पांचवा अवसर है जबकि उन्होंने लीग में सर्वाधिक गोल किए। एम्बाप्पे ने इससे फ्रांस के जीन पियरे पापिन और अर्जेंटीना के स्ट्राइकर कार्लोस बियांची और डेलियो ओनिस के रिकॉर्ड की बराबरी की। पीएसजी पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर चुका था। उसने और दूसरे स्थान की टीम लेंस ने चैंपियंस लीग के अगले सत्र के ग्रुप चरण के लिए क्वालिफाई किया।

दर्शकों की ‘हूटिंग’ के बीच पीएसजी को अलविदा कहा लियोनेल मेसी ने

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने दर्शकों की ‘हूटिंग’ के बीच पीएसजी की तरफ से अपना आखिरी मैच खेला। मैच के बाद मेसी ने पीएसजी की वेबसाइट से कहा कि मैं इन दो साल के लिए क्लब, पेरिस शहर और उसके लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

संबंधित खबरें...

Back to top button