राष्ट्रीय

लिफ्ट में फंसकर चीखता… चिल्लाता रहा 8 साल का मासूम- जिम्मेदार बेखबर, डरा देगा Video

ग्रेटर नोएडा के निराला एस्पायर सोसाइटी में लिफ्ट में 8 साल के बच्चे का फंसने का मामला सामने आया है। लापरवाही का ये बेहद गंभीर मामला शुक्रवार का है। बच्चा लिफ्ट में लगभग 10 मिनट तक फंसा रहा, लेकिन मासूम के लिए ये 10 मिनट गुजारने भी बेहद मुश्किल थे। इस छोटे बच्चे का नाम विवान है। वीडियो में दिख रहा है कि वह साइकिल से लिफ्ट के अंदर जाता, तभी लिफ्ट आधे रास्ते में ही फंस जाती है।

बच्चा लगाता रहा मदद की गुहार

ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल पर जा रहा विवान चौथे व पांचवें मंजिल के बीच अटक जाता है। बच्चा लिफ्ट में मदद मांगने के लिए पहले इमरजेंसी बटन दबाता है, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा काफी देर बाद भी नहीं खुलता। इससे बच्चा घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। गेट पर हाथ भी मारता है, ऐसे में फ्लोर पर टहल रहे एक निवासी ने बच्चे की मदद की और उसे बाहर निकाला।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अपनी साइकिल के साथ बच्चा लिफ्ट में अटक जाता है और दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगता है। साथ ही बच्चा काफी देर तक इंटरकॉम और इमरजेंसी बटन दबाता रहा, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा।

परिजनों ने लगाए आरोप

गार्ड ने परिजनों को घटना की जो वजह बताई उस पर भी स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है। गार्ड का कहना है कि जिस समय यह घटना है उस समय वह वाशरूम गया था। इसलिए फौरन मदद के लिए कुछ नहीं कर सका। वहीं बच्चे के परिजनों ने गार्ड के ध्यान नहीं देने पर आरोप लगाया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button