
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित ‘कुबेरेश्वर धाम’ में 25 फरवरी से ‘शिव महापुराण कथा’ के आयोजन के मद्देनजर भोपाल इंदौर मार्ग यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात सुगम बनाए रखने के लिए मार्गों का परिवर्तन (डायवर्सन) किया गया है। शिव महापुराण कथा तीन मार्च तक चलेगी। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे।
यातायात व्यवस्थाएं बदलीं
कथा में हर दिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने के लिए भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने जाने वाले वाहनों के मार्ग में 24 फरवरी को प्रात: 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।
- भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुये इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुए) जा सकेंगें।
- इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
- भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे।
- इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ और क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे।
- सिर्फ कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को ‘डायवर्सन मार्ग’ से ही संचालित किया जाएगा।
25 फरवरी से शिव महापुराण कथा
सीहोर जिले के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा 03 मार्च तक चलेगी।
लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे कुबेरेश्वर धाम
कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत अनेक राज्यों के लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी अन्य आवश्यक प्रबंध भी किए हैं।