इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर : कोतवाली TI पर हमला करने वाले 8 लुटेरे गिरफ्तार, आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

मंदसौर कोतवाली के टीआई अमित सोनी पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। देर रात टीआई दलौता में हुई लूट के आरोपियों की धरपकड़ के लिए गरौठ पहुंचे थे। इसी दौरान तीन आरोपियों ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में देर रात मंदसौर लाए गए, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं हमला करने वाले 8 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के छुपे होने की मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, करीब 5 दिन पहले मंदसौर में 2 लाख रुपए की लूट की एक वारदात हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की पहचान भी की गई थी। इसके बाद शनिवार देर रात में एसपी को सूचना मिली कि जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में लूट के आरोपी छुपे हुए हैं। जिसके बाद मंदसौर कोतवाली के टीआई अमित सोनी दल बल के साथ रवाना हुए। गरोठ टीआई भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

डॉक्टर्स ने टीआई का पेट से निकाला चाकू

इसी दौरान टीआई अमित सोनी ने लूट के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। इसी बीच उसके एक साथी ने पीछे से आकर टीआई सोनी के पेट में चाकू घोंप दिया। हमले के बाद आरोपी भाग निकले। हमले के बाद टीआई को मंदसौर के एक निजी अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया। डॉक्टर्स ने अमित सोनी के पेट से चाकू निकाल दिया है, फिलहाल उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने 8 लुटेरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गांधी सागर डैम और उसके आसपास के जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों को संरक्षण देने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है। वहीं, आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: गुना में दिल दहला देने वाली वारदात : आदिवासी महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाया, 80% झुलसी, आरोपियों ने बनाया VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button