मनोरंजन

Kota Factory 2 Teaser: वापस आ रहे हैं स्टूडेंट्स के फेवरेट ‘जीतू भैया’, इस बार नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे सीरीज

जीतू भैया टीजर में प्रेरित करने वाला डायलॉग बोलते हैं, ‘अब सपने देखोगे तो टूट ही जाएंगे। एक तो ये वर्ड ही यूज करना छोड़ दो- सपना, एम बोलना शुरू करो। सपने देखे जाते हैं, एम अचीव की जाती है।‘

मुंबई। ओटीटी की दुनिया की मशहूर हिंदी वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है। इसमें युवाओं के एक बैच के बारे दिखाया गया है कि किस तरह वह आईआईटी में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हैं। इस बार यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस सीजन में भी वैभव, बालमुकुंद और उदय की जिंदगी की झलक दिखने को मिलेगी। वे प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने की पूरी तैयारियों में जुटे हैं और उनकी चिंताएं तब बढ़ जाती हैं जब उन्हें बताया जाता है कि उनके फिजिक्स के टीचर जीतू भैया (जीतेंद्र कुमार) अब सेंटर से नहीं जुड़े हैं। साल 2019 में इस शो का पहला सीजन स्ट्रीम हुआ था।

सपने देखोगे तो टूट ही जाएंगे

वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले छात्रों, वहां के लोगों और वहां की कोचिंग इंडस्ट्री की कहानी है। ये देश की पहली ऐसी वेब सीरीज है जो ब्लैक एंड व्हाइट में शूट की गई। कोटा में देश दुनिया के लाखों बच्चे हर साल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते। ‘द वायरल फीवर’ का यह शो मूल रूप से वैभव, बालमुकुंद और उदय की कहानी के इर्द-गिर्द है। राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग सेंटर में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। जबकि जीतू भैया इन बच्चों को फीजिक्स पढ़ाते हैं। वह एक टीचर होने के साथ-साथ बच्चों के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। एक ऐसा मेंटॉर, जिसके पास हर समस्या का हल है। यही कारण है कि वह खुद भी ‘सर’ की जगह ‘भैया’ कहलवाना ज्यादा पसंद करते हैं।

1 मिनट 23 सेकेंड के टीजर वीडियो में वैभव की चिंता को दिखाया गया है। वैभव दुविधा में पड़ा है कि वह आईआईटी में दाखिले के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रहा है? क्या वह यह सब चाहता भी है? जीतू भैया टीजर में प्रेरित करने वाला डायलॉग बोलते हैं, ‘अब सपने देखोगे तो टूट ही जाएंगे। एक तो ये वर्ड ही यूज करना छोड़ दो- सपना, एम बोलना शुरू करो। सपने देखे जाते हैं, एम अचीव की जाती है।‘

निर्देशक ने क्या कहा

सीरीज के निर्देशक राघव सुब्बू ने कहा कि ‘एक निर्देशक के तौर पर मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करें। “कोटा फैक्ट्री 2” में छात्रों की यात्रा और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले संघर्षों को दिखाया गया है, जो वास्तविक लगता है। मैं इसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ जुड़कर भी बहुत खुश और उत्साहित हूं।’

कब होगी स्ट्रीमिंग

सीरीज मे जीतेंद्र कुमार के अलावा मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह हैं। दूसरे सीजन का प्रीमियर 24 सितंबर 2021 को नेटफ्लिक्स पर होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button