ताजा खबरराष्ट्रीय

कोलकाता रेप-मर्डर केस : दिल्ली में सड़क पर मरीजों का इलाज करेंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर लगाएंगे OPD; देशभर में प्रोटेस्ट जारी

कोलकाता/नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में डॉक्टरों की हड़ताल का आज आठवां दिन है। इसके विरोध में देश के कई हिस्सों में कई दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। न्याय की मांग को लेकर आज भी दिल्ली में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। एम्स और दूसरे अस्पतालों के रजिडेंट डॉक्टर्स आज (19 अगस्त) से स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर सड़क पर मरीजों का इलाज करेंगे।

दिल्ली में सड़क पर मरीजों का इलाज करेंगे डॉक्टर

रजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने रविवार (18 अगस्त) रात प्रेस रिलीज जारी की। जिसके मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर निर्माण भवन के बाहर मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, आंखों की दिक्कत, हड्डी रोग सहित लगभग 36 स्पेशियलिटी की ओपीडी सेवाएं देंगे। हम देश के हित में और अपनी हिप्पोक्रेटिक ओथ (डॉक्टरों द्वारा अपने नैतिक मानकों और पेशेवर दायित्वों को बनाए रखने की शपथ) के अनुसार पेशेंट केयर सर्विस को नहीं रोकेंगे।

सभी अस्पतालों में पहले की तरह इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। हम देश भर में मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए सुरक्षा की कमी को उजागर करना चाहते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि, उनकी हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया जाता है। इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा बुलाई गई 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल रविवार सुबह 6 बजे खत्म हो गई। प्रदर्शनकारी डॉक्टर कुछ तत्काल सुधारों की मांग कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लिया संज्ञान

सुप्रीम कोर्ट ने रविवार (18 अगस्त) को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में स्वतः संज्ञान लिया। 20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। बेंच में जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी रहेंगे।

24 अगस्त तक कॉलेज के आसपास सभा पर प्रतिबंध

कोलकाता पुलिस ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास रविवार 18 अगस्त से 24 अगस्त तक निषेधाज्ञा लागू की है, जिसके तहत 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने और सभा करने पर प्रतिबंध होगा। ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद आरजी कर अस्पताल विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बन गया है। कोलकाता पुलिस ने अस्पताल के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-163(2) लागू कर दी है।

सीबीआई कर रही मामले की जांच

कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है। CBI को अब तक की जांच और डॉक्टर के बैचमेट्स के बयानों से पता चला है कि, अस्पताल से मानव अंगों की तस्करी का रैकेट चलाया जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और मामले जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि, मानव अंगों के अवैध कारोबार से पर्दा उठाने की कोशिशें रोकने के लिए ट्रेनी डॉक्टर को रास्ते से हटाया गया।

कोलकाता पुलिस ने गैरकानूनी तौर पर जमा होने वाली भीड़ को रोकने के लिए 18 अगस्त से सात दिनों के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आसपास बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023) की धारा 163 (जो पहले सीआरपीसी की धारा 144 थी) लागू कर दी है।

IMA की 5 मांगें

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया था।

  • डॉक्टरों पर हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय कानून बने, जिसमें 2019 के प्रस्तावित हॉस्पिटल प्रोटेक्शन बिल में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में 2023 में किए गए संशोधन शामिल हो।
  • अस्पतालों में एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा प्रोटोकॉल हो। सुरक्षा सुविधाओं के साथ अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए। CCTV-सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रोटोकॉल का पालन हो।
  • कोलकाता रेप-मर्डर की पीड़ित 36 घंटे की ड्यूटी पर थीं। आराम के लिए कोई जगह नहीं थी। अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए रेस्टिंग एरिया बनाया जाए।
  • कोलकाता रेप-मर्डर केस की एक तय समय सीमा में प्रोफेशनल जांच हो। आरोपियों को कड़ी सजा मिले।
  • पीड़ित के परिवार को सम्मानजनक मुआवजा मिले।

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ था ?

8-9 अगस्त के दरमियान कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था।पीड़िता नाइट शिफ्ट करके एक जूनियर डॉक्टर के साथ खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में थोड़ी देर रेस्ट करने गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी। वह मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। 9 अगस्त सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में अर्धनग्न और चोटिल अवस्था में मिला था।

पुलिस ने बताया था कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस : रेप की पुष्टि… शरीर पर कई जख्म, गला घोटने से हुई मौत; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई खुलासे

संबंधित खबरें...

Back to top button