कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दोपहर साइबर चौक चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 72 वर्षीय वसंत चव्हाण ने तेज रफ्तार सैंट्रो कार से चार बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार हवा में उड़ते हुए कई मीटर दूर जा गिरे। हादसे के बाद कार एक पोल से टकराकर पलट गई।
इस घटना में कार ड्राइवर वसंत चव्हाण, 16 साल के हर्षद और 8 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हर्षद ने इसी साल 10वीं के एग्जाम दिए थे। ये हादसा चौराहे पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
https://x.com/psamachar1/status/1797646992551874674
हार्ट अटैक को बताया जा रहा कारण
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चव्हाण को कार चलाते समय हार्ट अटैक आ गया था, जिसके कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और उसने सामने आ रहे वाहनों को टक्कर मार दी। CCTV कैमरों में कैद हुई इस घटना में सैंट्रो कार बेहद तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दे रही है। इस कार ने चार बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक सवार घायल सड़क पर दूर तक उछल गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- साउथ की एक्ट्रेस हेमा रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार, पार्टी के 13 दिनों बाद हुईं अरेस्ट