ताजा खबरराष्ट्रीय

सीरीज से बाहर हो सकते हैं कोहली, राहुल-जडेजा को मिल सकता है मौका

भारत V/S इंग्लैंड : बीसीसीआई ने अभी नहीं की पुष्टि, तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 से

 मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति जारी रह सकती है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज में भारत 1-1 की बराबरी पर है। खबरों की मानें तो कोहली निजी कारणों से चलते ब्रेक लिया है। वहीं, इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि विराट कोहली खुद को जैसे ही सिलेक्शन के लिए अवेलेबल करेंगे। उन्हें तुरंत ही भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। इधर, अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली भारतीय सेलेक्शन कमेटी जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान कर सकती है।

राजकोट में वापसी करेंगे राहुल और जडेजा !

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे मोहम्मद सिराज एहतियात के तौर पर आराम दिए जाने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। केएल राहुल और पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए रवींद्र जडेजा कीफिटनेस की निगरानी बेंगलुरू में एनसीए में की जा रही है। खबरों की मानें तो एनसीए फिजिÞयो की अंतिम रिपोर्ट अभी भी नहीं आई है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की पूरी उम्मीद है। तीसरे टेस्ट के शुरू होने में अभी भी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है। भारत इस बात को लेकर आशावादी है कि फिटनेस मंजूरी मिलने तक राहुल और जाडेजा में से कम से कम एक (अगर दोनों नहीं तो) मैच के लिए उपलब्ध होंगे। पहले टेस्ट में राहुल और जडेजा भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, थे, हालांकि दोनों शतक से चूक गए थे। राहुल ने कोहली द्वारा खाली किए गए नंबर 4 के स्थान पर बल्लेबाजी की थी। उनके नहीं होने से दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का मध्यक्रम कमजोर दिख रहा था।

सिराज की वापसी

इधर, मो. सिराज तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सिराज ने सिर्फ 11 ओवर की गेंदबाजी की थी। इसके बाद सिराज को वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। अगर सिराज भारतीय टीम में वापस आते हैं, तो टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। बुमराह ने वनडे विश्व कप में चोट से वापसी की थी। ऐसे में उनके लिए भी वर्कलोड मैनेजमेंट काफी आवश्यक है।

कोहली का ना होना भारत, सीरीज, विश्व क्रिकेट के लिए झटका

 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का आगामी टेस्ट मैच में नहीं खेलना सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि सीरीज और विश्व क्रिकेट के लिए झटका है। हुसैन ने हालांकि भारतीय क्रिकेटर द्वारा व्यक्तिगत जिंदगी को प्राथमिकता देने का समर्थन किया। कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हट गए थे। उनके राजकोट और रांची में आगामी मुकाबलों में भी खेलने की संभावना नहीं है। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है। हुसैन ने कहा कि हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है। ये सब अटकलें हैं, वह अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button