ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार के किशनगंज में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 7 घायल

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली में एनएच 327ई पर ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 3 लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 बच्चे हैं। वहीं 7 घायलों में भी 5 बच्चे हैं। सभी को एमजीएम किशनगंज में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के बताया कि हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सभी सात घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर स्टेयररिंग और सीट के बीच फंस गया था। उसे गाड़ी काटकर निकाला गया। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 बच्चों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गुलशन आरा (27), मो. अयान (8), चालक मो.इरशाद (30), मो.अफान (5) और गुड़िया (13) के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों ने दी हादसे की सूचना

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग अररिया से बागडोगरा जा रहे थे। स्कार्पियो में 4 बड़े लोग एवं बाकी बच्चे सवार थे। सभी बच्चों को बागडोगरा एयरपोर्ट घूमाने ले जा रहे थे। हादसे में मारे गए सभी लोग अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले थे। घटनास्थल पर ट्रक से स्कॉर्पियो की तेज आवाज के साथ भिड़ंत से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करते पुलिस को सूचना दी। दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई।

ये भी पढ़ें- मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला : कुकी उग्रवादियों ने की फायरिंग, CRPF जवान शहीद; सिर में लगी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button