
लंदन। किंग चार्ल्स की ताजपोशी के दूसरे दिन रविवार रात को विंस्डर कैसिल में कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। इसमें कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। इंडियन एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस कॉन्सर्ट में शामिल हुईं। इस समारोह में दिया गया सोनम कपूर का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो ट्रोल भी हो रही हैं। इस कॉन्सर्ट में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।
दो डिजायनरों ने तैयार किया था एक्ट्रेस का गाउन
प्रोग्राम में सोनम ने स्पेशल गाउन पहना, जिसे भारत और ब्रिटेन के दो डिजायनरों ने मिलकर तैयार किया था। सोनम कपूर को कॉमनवेल्थ क्वाइअर को इन्ट्रोड्यूस करने का मौका दिया गया और अब उनकी स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी स्पीच सुनने के बाद कई लोग उनकी तारीफ कर रही हैं, तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
सोनम कपूर ने स्पीच में क्या कहा
सोनम कपूर के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, शुरुआत नमस्ते से करती हैं, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आगे अभिनेत्री कहती है, ‘हमारा कॉमनवेल्थ एक संघ है। हम सब मिलकर दुनिया के एक तिहाई लोग हैं, दुनिया के समुद्र का एक तिहाई हिस्सा हैं, दुनिया की एक चौथाई जमीन हैं। हमारा प्रत्येक देश अद्वितीय है। हम में से प्रत्येक व्यक्ति खुद में ही स्पेशल है। हम भविष्य बनाने के लिए सक्षम हैं, जहां हर आवाज सुनी जाती है।’
#KingCharlesIIIsCoronationConcert : #किंग_चार्ल्स की #ताजपोशी के अगले दिन हुआ #कॉन्सर्ट, स्पेशल गाउन पहनकर शामिल हुईं #सोनम_कपूर ने दी स्पीच@sonamakapoor #KingCharlesIII #SonamKapoor #Britain #KingCharles #CoronationConcert #Coronation_Ceremony #Kings_Charles_III #PeoplesUpdate pic.twitter.com/trWXZuuwD6
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2023
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक
उनके वीडियो को देखने के बाद कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने लिखा- “यह शर्मनाक है। इवेंट में जाना था तो अच्छे से तैयारी कर लेती, ये तो ऐसे बोल रही है मानों पांचवी क्लास की बच्ची हो, जो अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हो।” दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे पता भी है कि यह क्या बोल रही हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मैडम ने ग्लोबली शर्मिंदा कर दिया है।’
ये भी पढ़ें- प्रिंस से किंग बने ‘चार्ल्स’, कैमिला के सिर सजा ‘रानी’ का ताज; तीन दिनों तक चलेगा शाही उत्सव