नई दिल्ली। साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Kia मोटर्स ने भारत में अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी Kia Seltos के नए टॉप वेरिएंट X-Line को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बेहतरीन लुक और हल्के कॉस्मेटिक चेंज के साथ मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिनमें Kia Seltos X-Line Petrol 7DCT वेरिएंट और Kia Seltos X-Line Diesel 6AT वेरिएंट शामिल हैं। भारत में किआ सेल्टॉस के टॉप मॉडल में GT Line Variants भी हैं, जो लुक और फीचर्स में काफी जबरदस्त हैं।
Kia Seltos X-Line के वेरिएंट्स और कीमत
X-Line Dieset 6AT – 18.1 लाख रुपए
X-Line Petrol 7DCT – 17.79 लाख रुपए
इस नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ कंपनी मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। कंपनी ने अपनी Kia Seltos को भारतीय बाजार में साल 2019 में पहली बार पेश किया था। ये अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। बाजार में ये मॉडल सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक और टाटा हैरियर जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है।
नए वेरिएंट में क्या है खास
Kia Seltos X-Line, मैटे ग्रेफी कलर विकल्प और ‘X’ बैज के साथ आता है। इसमें सेग्मेंट में पहली बार 18 इंच का क्रिस्टल कट मैटे अलॉय व्हील भी दिया गया है। टेलगेट, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s) और शार्क फिन एंटिना को भी पियानो ब्लैक फीनिश दिया गया है। पियानो ब्लैक आउटलाइन के साथ रेडिएटर मैटे ग्रेफाइल ग्रिल, ब्लैक एक्सेंट के साथ फॉग लैंप, पियानो ब्लैक स्कीड प्लेट्स इस एसयूवी को और भी खास बनाता है।
इंटीरियर की बात करें तो काफी हद तक ये पिछले मॉडल जैसा ही है। इसमें लैटर अपहोल्सटरी को ब्लू शेड दिया गया है, कंपनी ने इसे इंडियो पेरा नाम दिया है। एसयूवी में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है।
फीचर्स
नई X-Line वेरिएंट में Kia के यूरो कनेक्टिविटी के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एम्बीएंट लाइटिंग, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर इत्यादि मिलता है। सेफ़्टी के लिए, नई एक्स-लाइन में छह एयरबैग, ईबीडी और ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम) के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, रोड ग्रिप, फ्रंट पार्किंग सेंसर कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है। इसके अलावा 8-स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम आपके सफर को मनोरंजक बनाता है।
इंजन
ये वेरिएंट दो इंजन विकल्प के साथ आता है। डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है जो कि 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 138bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।