मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार रोहित शेट्टी की होस्टिंग वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब इस शो का विजेता मिल गया है। पिछले कुछ समय से विजेता के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब यह साफ हो गया है कि अर्जुन बिजलानी ने इस सीजन को अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को मुंबई के फिल्म सिटी में फिनाले एपिसोड की शूटिंग हुई जहां विजेता के तौर पर अर्जुन के नाम का ऐलान किया गया। रोहित शेट्टी के इस शो को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शूट किया गया।
बधाइयां दे रहे फैंस
फिनाले का एपिसोड 25-26 सितंबर को टीवी पर दिखाया जाएगा लेकिन उससे पहले अर्जुन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसके बाद से फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। हालांकि अभी तक चैनल की ओर से विजेता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पत्नी ने शेयर किया पोस्ट
अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी ने एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘मुझे बहुत गर्व है मेरी जान… मुझे पता है कि तुमने असल में क्या किया है… तुम दुनिया की सारी खुशियों को डिजर्व करते हो।‘
Today in the evening I literally prayed to Bhagwan ji to please make him win the show. He has gone through a lot of things and suffered a lot. He wanted to win this show for his son! And he did! ?❤️#ArjunBijlani #KKK11 #kkk11finale pic.twitter.com/aagNsjt2kF
— RIYA ROYEZADA (@Ranjhandheer_) September 21, 2021
इंस्टा स्टोरी से खुलासा
नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्रॉफी की एक तस्वीर शेयर की है। एक अन्य तस्वीर में अर्जुन के हाथ में ट्रॉफी को देखा जा सकता है। नेहा ने एक पोस्ट को रीशेयर किया जिस पर लिखा था- ‘तुम इसे अपने स्टाइल में घर लाए। मेरे अर्जुन, लव यू।‘ इस पर नेहा ने ट्रॉफी का इमोटिकॉन बनाया और लिखा- ‘Winner, Winner।’
घर पर रखी पार्टी
अर्जुन बिजलानी ने बीते दिन अपने घर पर एक पार्टी भी रखी थी जहां ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सभी कंटेस्टेंट मौजूद थे। बता दें कि शो के फाइनलिस्ट अर्जुन के अलावा राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह हैं।