
मप्र के खरगोन जिले में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। खरगोन पुलिस की टीम ने गोगांवा के ग्राम सिगनूर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। साथ ही गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 58 पिस्तौल, 12 देसी कट्टा सहित कुल 70 अवैध हथियार जब्त किए गए। इसके साथ ही हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
हथियारों की होने वाली थी डिलीवरी
पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया गया। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा खरगोन जिले के थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। 13 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पुराने आरोपितों द्वारा भारी संख्या में अवैध हथियार बनाए गए हैं। जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे के बीच बाहर से आने वाली पार्टियों को करना है।
पुलिस ने तुरंत फील्ड ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान डॉग स्क्वॉड व मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया गया। पकड़े गए 9 आरोपियों में से 7 के खिलाफ पहले भी अपराध पंजीबद्ध हैं।
देर रात टीमों ने घेराबंदी कर दी दबिश
एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट एवं एसडीओपी भीकनगांव को थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर में दबिश का निर्देश दिया गया। SDOP बड़वाह ने थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन व साइबर सेल की टीम के सदस्यों को बुलाया। SDOP भीकनगांव ने थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना का बल बुलाया। देर रात टीमों ने धुलकोट व सिगनूर में घेराबंदी की। कार्रवाई में 4 आरोपी एसडीओपी बड़वाह एवं 5 आरोपी एसडीओपी भीकनगांव द्वारा गिरफ्तार केए गए। धुलकोट से 33 व सिगनूर से 37 अवैध हथियार जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, करोड़ों के मॉल पर दूसरे दिन भी चला निगम का बुलडोजर
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
थाना भगवानपुरा पुलिस : आरोपी शेर सिंह पुत्र धर्म सिंह सिकलीगर धुलकोट, आजाद पुत्र छतर सिंह सिकलीगर धुलकोट, जगन पुत्र वीर सिंह सिकलीगर, धुलकोट, नरेंद्र पुत्र अमर सिंह धुलकोट।
थाना गोगांवा पुलिस : आरोपी गंगाराम पुत्र मंगल सिंह सिकलीगर सिगनूर, दिलीप पुत्र पदम सिंह सिकलीगर निवासी सिगनूर, गोलू उर्फ मुड्डा पुत्र जलसिंह सिकलीगर सिगनूर, विजय पुत्र तूफान सिंह सिकलीगर सिगनूर, प्रदीप पुत्र भोम सिंह सिकलीगर सिगनूर। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।