ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खरगोन : तस्करों के खिलाफ हुई कार्रवाई, पंजाब से हथिहार खरीदने आए शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 देसी पिस्टल और 4 देसी कट्टे बरामद

खरगोन। जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब से हथियार खरीदने आए एक व्यक्ति को 7 देसी पिस्टल, 4 देसी कट्टे और एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक आरोपी फरार हो गया। उस पर पुलिस अधीक्षक ने तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। जब्त किए गए अवैध हथियारों की कीमत लगभग 2 लाख 35 हजार रुपए और इस्तेमाल की गई कार की कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोगावां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद स्विफ्ट कार में अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया। कार में बैठे एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दूसरे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम गगनदीप सिंह बताया है, जो कि पंजाब का रहने वाला है। पूछताछ में गगनदीप ने बताया कि उसका फरार साथी सुनील भी उसी के जिले बालाचौर का ही रहने वाला है। दोनों अवैध हथियार खरीदने आए थे।

हथियारों की खरीद-फरोख्त का हुआ खुलासा

गगनदीप ने खुलासा किया कि ये अवैध हथियार सिगनूर गांव के विशाल सिकलीगर और रेटवा गांव के रवि से खरीदे गए थे। डील 1 लाख 70 हजार रुपए में तय हुई थी। पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

पुलिस ने बताया कि मामले में फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही पकड़े गए आरोपी से तस्करी नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश की क्राइम खबरें : मजदूर के सिर पर टाईल्स गिरने से मौत, चौकी के पीछे नाले में मिली युवक की लाश, वहीं दिव्यांग ने की आत्महत्या…

संबंधित खबरें...

Back to top button