इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Khandwa News : रिश्वत लेते CMHO का बाबू गिरफ्तार, पेंशन के एवज में मांगी थी 7 हजार की घूस, इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई

खंडवा। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को खंडवा में ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। टीम ने सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ बाबू पीयूष चौकड़े को 7 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। आरोपी ने पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम आरोपी को पीडब्ल्यूडी के कचहरी रोड स्थित रेस्ट हाउस ले गई और कार्रवाई की गई।

ड्रेसर के पद रिटायर्ड हुआ था कर्मचारी

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आवेदक विजय सिंह सोलंकी निवासी ग्राम पलकना ने 23 जुलाई को एसपी के समक्ष शिकायत की थी कि वह ड्रेसर के पद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर से सेवानिवृत्त हुआ है। इसके बाद पेंशन प्रकरण तैयार करने लिए सीएमएचओ ऑफिस खंडवा पहुंचा। जहां लिपिक पीयूष चौकड़े द्वारा उनसे पेंशन प्रकरण स्वीकृत करवाने के एवज में 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पैसे नहीं देने पर भटका रहा था। बाद में 7 हजार रुपए की रिश्वत पर मामला सुलझाने पर सहमति बनी। फरियादी ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की।

कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ाया

लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करने पर यह सही पाई गई। इसके बाद गुरुवार को आरोपी बाबू को अपने कार्यालय 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक विक्रम चौहान, आरक्षक अनिल परमार, आशीष नायडू, पवन पटोरिया, आदित्य भदोरिया, कृष्णा अहिरवार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : कार में मिली स्टेट GST डिप्टी कमिश्नर की डेड बॉडी, हार्ट अटैक से मौत की संभावना

संबंधित खबरें...

Back to top button