
खंडवा। जिले में मंगलवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी 24 यात्री समीपस्थ हरदा जिले के सांवलखेड़ा से बताए जा रहे हैं। जो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
मौके पर मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक, आदिवासी बहुल खालवा क्षेत्र में रौशनी पुलिस चौकी के पास मंगलवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी 24 यात्री समीपस्थ हरदा जिले के ग्राम सांवलखेड़ा से बताए जा रहे हैं जो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रौशनी के पास ग्राम सालिढाना आए थे। यहां से लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के अनुसार, इस घटना में 2 महिलाएं गुलाब बाई (54), सुंदरबाई (45) और एक पुरुष छन्नू देवड़ा (55) की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 24 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ हादसे की आशंका देखते हुए ट्रॉली से कूद गए, उन्हें मामूली चोटें आई है। जबकि जो महिलाएं और बुजुर्ग नहीं उतर पाए वे गंभीर रूप से घायल हो गए है। ये सभी हरदा जिले के थाना सिराली अंतर्गत ग्राम सावलखेड़ा के हैं। वहीं जो 10 लोग घायल है उनमें दो की स्थिति गंभीर बताई गई है। शेष 8 लोगों को मामूली चोटें आई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
One Comment