ताजा खबरराष्ट्रीय

Amritpal Arrested: 36 दिन बाद पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल सिंह, मोगा के गुरुद्वारा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने आखिरकार 36 दिन बाद खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को मोगा के गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया गया है। अजनाला कांड के बाद से वह फरार चल रहा था। अमृतपाल को बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा। तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार (21 अप्रैल) को अमृतसर एयरपोर्ट  पर रोका गया था।

गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था अमृतपाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल सिंह बैसाखी के दिन यानी 14 अप्रैल को बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब आकर सरेंडर करना चाहता था। लेकिन इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस ने  उसे वहां से रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी। जिसके बाद वह रोडे गांव में एक गुरुद्वारे पहुंचा और यहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अमृतपाल गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था। वह यहां अपने समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था।

गिरफ्तारी से पहले रोडे गांव के गुरुद्वारे में प्रवचन देता अमृतपाल।

बता दें कि, यहीं जरनैल सिंह भिंडरांवाला का जन्म हुआ था। इसके अलावा वारिस पंजाब दे का मुखी बनने के लिए अमृतपाल सिंह ने यहीं पर दस्तारबंदी समारोह किया था।

पुलिस थाने पर समर्थकों के साथ किया था हमला

बता दें कि, 23 फरवरी 2023 को खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उनके साथियों ने पंजाब के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। ये लोग अपहरण और दंगों के आरोपियों में से एक अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इनके पास तलवार और बंदूकें थीं। इसके साथ ही उनके पास श्री गुरुग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ भी थी। जिसकी वजह से जवान पीछे हट गए और दबाव में आकर पंजाब पुलिस ने आरोपी को रिहा करने का ऐलान कर दिया था। 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन अमृतपाल फरार हो गया।

कौन है अमृतपाल सिंह

30 वर्षीय अमृतपाल सिंह पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन संचालित करता है। एक्टर-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने ये संगठन बनाया था। 15 फरवरी 2022 को उसकी सड़क हादसे में मौत होने के बाद इस संगठन की कमान कुछ महीने पहले ही दुबई से लौटे अमृतपाल सिंह ने संभाली और वो इसका प्रमुख बन गया। जिसके बाद ‘वारिस पंजाब दे’ वेबसाइट बनाई गई और लोगों को संगठन से जोड़ना शुरू किया गया। खालिस्तानी ताकतों को एकजुट करने वाला अमृतपाल 2012 में दुबई चला गया था। वहां उसने ट्रांसपोर्ट का कारोबार किया।

अमृतपाल सिंह

नशा मुक्ति केंद्रों को अवैध हथियारों का स्टोर बनाया

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अमृतपाल ने पंजाब आते ही ऐसे पूर्व सैनिकों को तलाशना शुरू कर दिया था, जिनके पास हथियारों का लाइसेंस है। वह नशा मुक्ति केंद्रों में अवैध हथियारों का जखीरा रखता था। जो भी युवक इन केंद्रों में इलाज के लिए आते थे, पहले उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। युवकों को अमृतपाल के अनुसार चलने के लिए कहा जाता था। अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो और भी प्रताड़ित किया जाता था।

घर से मिलीं AKF लिखी जैकेट्स।

अमृतपाल आनंदपुर खालसा फौज का लोगो भी मिला

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) नाम से अपनी एक फौज तैयार करने की तैयारी में था। अमृतपाल के साथी जो भी हथियार या शॉल का इस्तेमाल करते थे, उन पर AKF लिखा होता था। अमृतपाल आनंदपुर खालसा फौज का लोगो भी सामने आया है। उसके पाकिस्तानी खुफिया आईएसआई से लिंक भी सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लंदन जाने वाली थी अमृतपाल की पत्नी किरणदीप, अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका; सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

संबंधित खबरें...

Back to top button