राष्ट्रीय

Himachal Pradesh: विधानसभा के मुख्य द्वार पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, पंजाब के पर्यटकों पर शक; जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और आसपास रविवार सुबह खालिस्तान के झंडे लगे मिले। बताया जा रहा है कि खालिस्तान के यह झंडे देर रात या फिर सुबह लगाए गए हैं। कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए गए हैं। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये हरकत किसने की है।

खुफिया विभाग पहले ही कर चुका था अलर्ट

कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा के मुताबिक, यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके साथ ही केस भी दर्ज भी दर्ज किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग ने 26 मार्च को ही इसका अलर्ट जारी कर दिया था। खुफिया विभाग ने बताया था कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा था कि वो शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान का झंडा फहराएगा।

सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा लगाने का ऐलान किया था, लेकिन भरी सुरक्षा की वजह से वह ऐसी कोई हरकत नहीं कर पाया था।

ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2022: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, दो साल बाद पहली बार भक्तों ने किए दर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button