
इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से अवैध देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
स्टार चौराहे पर पुलिस की सख्त चेकिंग
इंदौर के जोन 2 के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि खजराना थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत स्टार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश
पकड़े गए आरोपियों की पहचान भैय्यू उर्फ सुरीला और अकरम चीना के रूप में हुई है। दोनों खजराना थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है कि ये अवैध हथियार उनके पास कैसे पहुंचे और वे इन्हें किस मकसद से लेकर घूम रहे थे। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस ने क्षेत्रवासियों को अपराध मुक्त माहौल का भरोसा दिलाया है।
One Comment