
भोपाल। हाल ही में राजधानी भोपाल में केरल की रहने वाली एक महिला नर्स की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अफेयर का राज खुलने के डर से महिला का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। शॉर्ट पोस्टमार्टम में हत्या करने का खुलासा हुआ। घटना लालघाटी स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई।
वारदात के बाद आरोपी खुद महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा
पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतिका का लंबे समय से लव अफेयर चल रहा था। आरोपी दीपक कटियार ने अफेयर का राज खुलने के डर से महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दीपक खुद महिला को अस्पताल लेकर गया था। ताकि पुलिस को उस पर शक न हो।
शादीशुदा थी महिला, 11 साल एक बच्चा भी है
डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि माया टीएम (37) पत्नी राजू सुंदरम व्यंकाटेश्वर गायत्री बिहार कॉलोनी बागसेवनिया में रेंट पर रहती थी। महिला का एक 11 साल का बच्चा भी है। वह सेज अपोलो अस्पताल में बतौर नर्सिंग सुपरवाइजर काम करती थी। इससे पूर्व वह लालघाटी के तृप्ति अस्पताल में नौकरी करती थी। यहीं काम करने के दौरान दीपक कटियार नामक शख्स से उसकी दोस्ती हो गई थी। बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
दीपक के साथ रहने का दबाव बनाती थी महिला
दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2023 में हो चुकी है। माया शादी के बाद से दीपक पर साथ रहने के लिए दबाव बनाती थी। परेशान करने लगी थी और बात नहीं मानने पर पत्नी को दोनों का अवैध संबंध बताने की धमकी देती थी। इसे लेकर दोनों में आए दिन लड़ाई होती थी। जिससे परेशान होकर दीपक ने उसकी हत्या कर दी।
#भोपाल : केरल की रहने वाली महिला की हत्या करने वाला आरोपी #दीपक_कटियार गिरफ्तार, अफेयर का राज खुलने के डर से देर रात गला दबाकर की थी हत्या, फिर खुद ही महिला को अस्पताल लेकर गया था, सूचना मिलने पर #पुलिस ने की कार्रवाई। देखें #VIDEO #Bhopal #Crime @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/tLZEiylZK2
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2024
बात करने के बहाने घर बुलाया
दीपक ने 3 अप्रैल को माया को बात करने के बहाने अपने लालघाटी स्थित फ्लैट में बुलाया। यहां दोनों ने बातचीत की। दोनों ने कुछ देर तक एक साथ टाइम स्पेंड किया। इसके बाद बेडरूम में ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद 3 घंटे शव को घर में रखा, बाद में करीब 1 बजे शव लेकर एयरपोर्ट रोड के प्राइवेट अस्पताल पहुंचा, यहां से वह बॉडी को सेज अपोलो अस्पताल ले गया।
डॉक्टरों को बताया चक्कर खाकर गिर गई
आरोपी ने डॉक्टरों को बताया कि माया चक्कर खाकर गिर गई है। इसके बाद से होश में नहीं आ रही है। हालांकि, गले पर निशान देखने के बाद डॉक्टरों को पहली ही नजर में मामला संदिग्ध लग रहा था। लिहाजा मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कराया पीएम
शुक्रवार को केरल से आए महिला के पति और अन्य परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
शहर से भागने की फिराक में था आरोपी, बस स्टैंड से दबोचा
शव को कब्जे में लेने के बाद से ही पुलिस आरोपी पर नजर रखी हुई थी। उसे दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया। आरोपी ने दोनों वार अलग-अलग कहानी बताकर पुलिस को गुमराह किया। शुक्रवार की शाम को शॉर्ट पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हलालपुरा बस स्टैंड लालघाटी से गिरफ्तार कर लिया। वह शहर से भागने की फिराक में था और बस का इंतजार कर रहा था।
One Comment