ताजा खबरराष्ट्रीय

केरल में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम शहर से लगभग तीन किलोमीटर दूर मुट्टीपाडी में गुरुवार को एक ऑटो रिक्शा और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर हो गए। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ऑटो रिक्शा नियंत्रण खोने के बाद गलत दिशा में आ गया और मलप्पुरम में सर्विस स्टेशन की ओर जा रही केएसआरटीसी बस से टकरा गया। हादसे के दौरान बस में कोई यात्री नहीं था। दंपति मलप्पुरम के एक स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराने जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान जिले के पुलपट्टा के पास ओलामाथिल में रहने वाले अशरफ (45), उनकी पत्नी सजिता (37) और उनकी बेटी फिदा (15) के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, हादसे में अशरफ और फिदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सजिता ने मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमसीएच मंजेरी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- मां ने मोबाइल चलाने पर डांटा तो 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, कोविड में पिता की हो गई थी मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button