राष्ट्रीय

उत्तराखंड: पीएम मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम से दो किमी पहले बड़ा हवाई हादसा हो गया। यहां गरुड़चट्टी में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय हुआ। हेलीकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी और यह गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि, जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सवार छह लोगों की मौत हो गई। क्रैश की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केदारनाथ में बहुत तेज बारिश हो रही थी। मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया। इसके बाद कई उड़ानें भी रोक दी गईं। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन हेली का था। ये उत्तरकाशी की कंपनी है। ये केदारनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टूर पैकेज देती है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- नजर बनाए हुए हैं

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, घटना का पता लगाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क में है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

21-22 अक्टूबर को पीएम मोदी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे। 21 अक्टूबर को वे केदारनाथ पहुंचकर वहां चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button