ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

KBC Season 16 : मिस कॉल से हुई लव स्टोरी सुन अमिताभ बच्चन हुए लोटपोट

एंटरटेनमेंट डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति सीजन-16 (KBC Season 16) के हालिया एपिसोड ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। एक गृहिणी और मोबाइल शॉप की मालकिन ममता साहू ने अपने ज्ञान और ह्यूमर से सभी को प्रभावित किया। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में ममता ने न केवल सवालों का सही जवाब दिया, बल्कि अपनी सादगी और विनम्रता से भी सभी का दिल जीता।

अमिताभ बच्चन ने की तारीफ

शो की शुरुआत ‘फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट’ से हुई। इसके जरिए शो में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट्स हॉट सीट पर अपनी जगह पक्की करते हैं। बिग बी के साथ हॉट सीट पर जगह बनाने में ममता साहू सफल रहीं। ममता एक हाउसवाइफ होने के साथ ही मोबाइल शॉप भी चलाती हैं। हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन ने उनकी प्रशंसा की। बिग बी ने ममता की तारीफ करते हुए कहा कि वे घर के कामकाज और बिजनेस को जिस तरह से संभाल रही हैं, वह सराहनीय है।

सवालों के जवाब ने चौंकाया

केबीसी खेल शुरू होते ही ममता ने सवाल के सही जवाब देकर सबको चौंका दिया। पहले सवाल का सही जवाब देकर ममता ने 1,000 रुपए जीते और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ीं। ममता ने पहले राउंड के सभी सवालों का सही जवाब दिया। ‘सुपर सवाल’ के तहत पूछे गए सवाल, ‘21वीं सदी में तमिलनाडु की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?’ पर बिना झिझक के ममता ने इसका जवाब जयललिता दिया।

मिस कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी

ममता को हॉट सीट पर बैठ जवाब देते देख उनके पति की आंखों में आंसू आ गए। पति को भावुक होते हुए अमिताभ बच्चन ने नोटिस किया। इसके बाद अमिताभ ने ममता से उनके पति और उनकी प्रेम कहानी के बारे में पूछा। ममता ने बताया कि उनका प्रेम स्कूल के दिनों में फोन कॉल से शुरू हुआ था। यह सुनकर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘कॉल कौन करता था?’। इस पर ममता के पति ने हंसते हुए जवाब दिया कि ममता सिर्फ मिस कॉल करती थीं। वापस फोन उन्हें ही करना पड़ता था। यह सुनकर बिग बी के साथ दर्शक भी जोर से हंसने लगे।

ये भी पढ़ें- अधर में लटकी Kangana की ‘Emergency’, इसी बीच कर दी नई फिल्म की अनाउंसमेंट

संबंधित खबरें...

Back to top button