
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21 वर्ष) का शव आज सुबह रानीदहरा वॉटरफॉल से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम वॉटरफॉल में नहाने के दौरान तुषार तेज बहाव में बह गया था। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार सुबह तुषार का शव बरामद कर लिया गया है।
दोस्तों के साथ रानीदहरा वॉटरफॉल घूमने गया था
कबीरधाम के एएसपी विकास कुमार ने बताया कि जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रविवार शाम झरने में डूबने से तुषार साहू की मौत हो गई। वह रविवार को बेमेतरा जिले से अपने दोस्तों के साथ बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीदहरा वॉटरफॉल के पास घूमने के लिए गया था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घूमने के बाद तुषार झरने में उतरा और गहरे पानी में गिर गया। उसके दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की।
डिप्टी CM की बहन का बेटा था तुषार
सोमवार सुबह गोताखोरों ने पानी में एक चट्टान के नीचे फंसे तुषार के शव को बरामद कर लिया। बता दें कि पड़ोसी बेमेतरा जिले के बेमेतरा कस्बे का निवासी तुषार डिप्टी सीएम अरुण सावर की बहन का बेटा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- UP News : सीतापुर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला, एक की मौत, 3 घायल