ताजा खबरराष्ट्रीय

3 कृत्रिम अंगों वाले कौशिक पहुंचे एवरेस्ट के बेस कैंप

ऐसा कर सकने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने

पणजी। गोवा के टिंकेश कौशिक (30) माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने वाले पहले ऐसे व्यक्ति बने जिनके तीन अंग कृत्रिम हैं। एवरेस्ट का आधार शिविर समुद्र की सतह से 17,598 फीट ऊपर है। कौशिक ने कहा कि वह अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद अपनी मानसिक मजबूती की बदौलत यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे।

करंट लगने से अपंग हुए थे : कौशिक ने हरियाणा में नौ साल की उम्र में करंट लगने के कारण घुटने के नीचे दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया था।

मैं फिटनेस कोच हूं, पहले मुझे लगा था कि यह आसान होगा, पर यह काफी कठिन था, मेरी तबीयत भी खराब हो गई थी, लेकिन मैं मेंटल स्ट्रेंथ के कारण यहां तक पहुंच सका। – टिंकेश कौशिक

संबंधित खबरें...

Back to top button