बॉलीवुडमनोरंजन

विक्की-कैटरीना की शादी को हुआ एक साल, अनसीन फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखी यह बात

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में शुमार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की आज पहली सालगिरह है। इस खास मौके पर विक्की ने कैटरीना के साथ कई नई तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को विश किया है। इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाइयां दी हैं।

कैटरीना ने शेयर किया वीडियो

इस समय कटरीना और विक्की पहाड़ों में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान कटरीना ने पति विक्की का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो खुश होकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- माय रे ऑफ लाइट हैप्पी वन ईयर।’

https://www.instagram.com/p/Cl8E3Z1Pl2e/?utm_source=ig_web_copy_link

 

विक्की ने कैप्शन में लिखी यह बात

विक्की ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘समय उड़ता है, लेकिन माय लव – ये आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है। शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना आप कभी सोच भी नहीं सकतीं।’

https://www.instagram.com/p/Cl8FA4Tvi-O/?utm_source=ig_web_copy_link

कटरीना-विक्की 2019 से कर थे एक-दूसरे डेट

कटरीना और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में हुई थी। शादी में उनके परिवार के साथ-साथ दोनों के करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया था। कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आने वाले हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button