
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। विक्की का कहना है कि यह व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा है। इसके साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कौन है वो शख्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप आदित्य राजपूत नाम के शख्स पर लगा है। जब कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहे इस शख्स ने विक्की कौशल की बात नहीं मानी। तो एक्टर ने मजबूरी में यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, आदित्य राजपूत नाम का शख्स फेसबुक पर मौजूद है लेकिन यह उसका असली अकाउंट है या नहीं। इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
साइबर क्राइम ब्रांच की मदद से हो रही तलाश
पुलिस ने इस मामले को IPC की धारा 506(2), 354(D) r/w सेक्शन 67 IT एक्ट के तहत दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जांच करवा कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
कटरीना-विक्की से पहले सलमान खान को मिली धमकी
29 मई को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी। सिंगर के निधन के कुछ समय बाद ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान सलमान खान के नाम का एक पत्र मिला था, जिसमें अभिनेता की हालत सिद्धू मूसेवाला के जैसी करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे…’ Salman Khan को मिली धमकी, महाराष्ट्र गृह विभाग ने बढ़ाई सुरक्षा
कटरीना और विक्की का वर्कफ्रंट
कटरीना और विक्की ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी।
वहीं विक्की इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे।