
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार देर शाम नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई थी। इस हादसे में टनल में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए थे। जिसमें से 7 मजदूरों को रविवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन 28 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी 2 मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।
CM शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कटनी के स्लीमनाबाद क्षेत्र में बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन टनल हादसे में 2 मजदूरों के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुआवजे का एलान
सीएम शिवराज ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद भी हम टनल में फंसे दो श्रमिकों का जीवन नहीं बचा सके। हादसे में घायल सभी मजदूरों को 50-50 हजार रुपए और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
कैसे हुआ हादसा ?
स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत नर्मदा नदी के दाएं तट पर टनल बनाने का काम चल रहा था। नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जा रहा था। इसी टनल के निर्माण के दौरान हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए थे।