
भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच सोमवार को बीजेपी के कई बागियों की घर वापसी हुई है। कटनी की महापौर प्रीति सूरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भोपाल स्थित मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रीति सूरी ने बीजेपी की सदस्यता ली है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रीति सूरी ने 6 महीने पहले नगर निगम चुनाव में BJP की ओर से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
#भोपाल : #कटनी की निर्दलीय मेयर #प्रीति_सूरी ने #बीजेपी का दामन थामा। मध्य प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में सीएम #शिवराज_सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।#KatniMayor @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp @BJP4MP @drnarottammisra #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Zy4FYp2tZA
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 30, 2023
3 निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी में शामिल
कटनी की महापौर प्रीति सूरी के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही 3 निर्दलीय पार्षद सुमन मखीजा, डॉ. रमेश, खुशबू सोनी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य अमित राय ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। इससे पहले विजयराघवगढ़ बीजेपी विधायक संजय पाठक, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने बीजेपी का दामन थामा था।
बीजेपी में प्रीति का स्वागत : सीएम
सीएम शिवराज ने कटनी के विकास का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा प्रीति जी का परिवार था। वह फिर से अपने परिवार में शहर के बेहतर विकास के लिए आ रही हैं। मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं। हम सभी का संकल्प अपने प्रदेश को आगे बढ़ाना है।
‘कटनी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कटनी में अगर एक भी विकास की ईंट लगाई है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने लगाई है। महापौर प्रीति सूरी ने जीतने के बाद पहले दिन ही तय कर लिया था कि कटनी के विकास को ठप नहीं होने देंगे। कटनी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। भाजपा बड़े हृदय का परिवार है। सामान्य घटनाएं होती रहती हैं। हमारी महापौर भी विकास की नई ऊंचाइयों की छूएंगी।
ये भी पढ़ें- MP में उपद्रवियों के खिलाफ सरकार सख्त, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- आग लगाने वाली मानसिकता को तहस-नहस कर देंगे