ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कठुआ पुलिस ने जारी किए चार आतंकियों के स्केच, सभी पर 5-5 लाख का इनाम घोषित

कठुआ। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ पुलिस और सेना के जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं। रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू संभाग में आतंकी हमले बढ़ गए। इसी के चलते कठुआ पुलिस ने शनिवार (10 अगस्त) को 4 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने घोषणा की है कि उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए मिलेंगे। हर आतंकी पर 5 लाख का इनाम रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के में देखा गया था। ये चारों आतंकी 8 जुलाई को मचेड़ी और 11 जून को चटरगला आतंकी हमले में शामिल थे। इन हमलों में सेना के 5 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे।

8 जुलाई को सेना के गश्ती दल पर किया था हमला

जम्मू क्षेत्र के कठुआ में 8 जुलाई को माचेडी के सुदूर वन क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने घात लगाकर घातक हमला किया था। जिसकी वजह से सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके बावजूद, देश में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक छाया समूह, कश्मीर टाइगर्स से जुड़े आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया है। ये सभी आतंकवादी हाल के दिनों में घुसपैठ कर देश में दाखिल हुए हैं।

कठुआ और रियासी में हुए थे हमले

कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले के बाद 15 जुलाई को डोडा जिले के देसा जंगल में आतंकवादियों के एक अलग ग्रुप ने फिर से हमला किया था। इस हमले में एक कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। इससे पहले 9 जून को रियासी जिले में आतंकवादियों ने शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्रियों सहित नौ यात्रियों की हत्या कर दी थी।

जम्मू संभाग में बड़े आतंकी हमले

  • 11 अक्तूबर 2021 : चमरेल पुंछ, 5 जवान शहीद
  • 14 अक्तूबर 2021 : भाटादूड़ियां, 4 जवान शहीद
  • 20 अप्रैल 2023 : भाटादूड़ियां, 5 जवान शहीद
  • 5 मई 2023 : केसरी पर्वत राजोरी, 5 जवान शहीद
  • 22 नवंबर 2023 : कालाकोट राजोरी, दो अफसर सहित 4 शहीद
  • 8 जुलाई 2024 : कठुआ, 5 जवान शहीद
  • 15 जुलाई 2024 : डोडा, 4 जवान शहीद

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया; पुंछ में हिजबुल आतंकी गिरफ्तार, राजौरी में आतंकियों के ठिकाने से बरामद हुए हथियार और गोला-बारूद

संबंधित खबरें...

Back to top button