
दिल्ली में भीषण और तपती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। करोल बाग इलाके के झंडेवालान साइकिल मार्केट में शुक्रवार दोपहर 10 दुकानों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां पहुंची। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

10 दुकानें जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, झंडेवालान साइकिल मार्केट में एक दुकान के गोदाम में आग लगी थी। जिसके बाद ये आग धीरे-धीरे 10 दुकानों तक पहुंच गई। आग में 10 दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं।

आग लगने का कारण ?
दमकल विभाग ने बताया कि आग में लाखों का सामान जलकर खाख हो गया है। हालांकि, आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।