मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धमाका’ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कार्तिक को करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया गया है। वे फिल्म में जाह्नवी कपूर और लक्ष्य के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे। उन्होंने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हालांकि, उन्होंने फिल्म से अलग होने का कारण जाहिर नहीं किया है।
‘नो कमेंट’ में छुपा था जवाब
एक इवेंट में कार्तिक आर्यन ने साफ किया कि वो दोस्ताना 2 से बाहर होने को लेकर कोई बातचीत नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ”मैं किसी भी बॉलीवुड कैंप्स का हिस्सा नहीं हूं। मैं अपने टैलेंट के बलबूते पर ही यहां पहुंचा हूं और आगे फ्यूचर में भी यही करूंगा। मैं करण जौहर की दोस्ताना 2 पर नहीं कमेंट करना चाहता।”
कोरोना की वजह से रुक गई थी शूटिंग
फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की घोषणा 2019 में की गई थी। कई अन्य फिल्मों की तरह, इसकी शूटिंग भी कोविड-19 महामारी के कारण रुक गई थी। जब प्रोडक्शन हाउस को शूटिंग फिर से शुरू करनी थी, तब खबर सामने आई कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच अनबन हो गई है, जिसकी वजह से एक्टर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।
‘दोस्ताना 2’ के लिए दोबारा होगी कास्टिंग
इसी साल अप्रैल महीने में धर्मा प्रोडक्शंस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘प्रोफेशनल वजहों से हमने एक सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखने का फैसला किया है। हम ‘दोस्ताना 2’ के लिए दोबारा कास्टिंग करेंगे। कृपया आधिकारिक ऐलान का इंतजार कीजिए।
निगेटिव खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता
कुछ दिनों पहले कार्तिक ने आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में निगेटिव खबरों पर बात की थी। कार्तिक ने कहा था कि मुझे इस तरह की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे पता है कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है लेकिन घरवाले परेशान हो जाते हैं। उन्हें अपने परिवार की चिंता सताती है।
कार्तिक का वर्कफ्रंट
कार्तिक अभी दिल्ली में ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसका डायरेक्शन रोहित धवन कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल, कृति सेनन, मनीषा कोइराला और रोनित रॉय नजर आएंगे। ‘शहजादा’ 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक के पास ‘फ्रेडी’ ‘भूल भुलैया 2’ , ‘कैप्टन इंडिया’ और साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म उनके पास हैं।