बॉलीवुडमनोरंजन

कार्तिक आर्यन का बड़ा खुलासा: तीन से चार साल बाद करेंगे शादी, मां से जुड़ी है वजह

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक ने इस साल अपनी फिल्म भूल भुलैया- 2 से जमकर कमाई की थी। वहीं, एक्टर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच कार्तिक ने अपनी शादी के लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह कितने साल के भीतर शादी कर लेंगे।

एक्टर ने शादी को लेकर कही यह बात

कार्तिक आर्यन अपने एक इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है। कार्तिक ने शादी से जुड़े सवाल पर कहा- अभी मेरी मम्मी चाहती हैं कि मैं तीन से चार साल काम सिर्फ काम पर फोकस करूं। वो, मुझे अभी शादी के लिए फोर्स नहीं कर रही हैं। मैं भी अभी अपने काम पर ही फोकस करना चाहता हूं। एक्टर के इस जवाब के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फ्रेडी

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘फ्रेडी ‘ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें वो अपने अपोजिट अलाया एफ के साथ नजर आए हैँ। साथ ही इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं और इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कुछ दिनों पहले खबर आए थी कि कार्तिक आर्यन एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। बाद में कार्तिक ने ही इस खबर को अफवाह बताते हुए इस पर विराम लगा दिया था। इसके अलावा एक्टर के जन्मदिन के मौके पर ‘शहजादा’ का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं कार्तिक आर्यन के काम की बात करें तो वह जल्द ही ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘आशिकी 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button