
आज 2024 खत्म होने वाला है। नए साल का स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार है। हिल स्टेशन पचमड़ी से लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन और ओरछा तक, सभी जगह न्यू ईयर की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। इसके साथ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर और अन्य कई शहरों के सभी होटल और रिसॉर्ट भी पहले से बुक हो चुके हैं। एमपी में नए साल का क्रेज इतना है की CM डॉ. मोहन यादव भी पचमढ़ी में नए साल की शुरुआत करेंगे।
भोपाल के होटल-रिसॉर्ट्स में थीम बेस्ड पार्टी
भोपाल में न्यू ईयर 2025 का जश्न जोर-शोर से मनाने की तैयारी है, और होटल-रिसॉर्ट्स में बुकिंग पूरी तरह से भर चुकी है। न्यू ईयर ईव पर मस्ती और म्यूजिक से माहौल गुलजार रहेगा। शहर के खास होटल्स और रिसॉर्ट्स में विभिन्न थीम पर आधारित पार्टियां आयोजित की जा रही हैं, जहां लोग नेचर के बीच बोनफायर और म्यूजिक लाइट्स का आनंद ले सकते हैं।
रात 12 बजे पूरे भोपाल में ‘वेलकम-2025’ की गूंज सुनाई देगी। यूथ बड़ी संख्या में इन जश्नों का हिस्सा बनने के लिए होटल्स और रिसॉर्ट्स में पहुंचेंगे। इन खास पार्टियों में ड्रेस कोड का भी ध्यान रखा गया है, जो माहौल को और खास बनाएगा।
भोपाल में इन डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन…
- आइवरी (बंसल वन)
- हाउस नंबर 230
- कोर्टयार्ड मैरियट
- मोटल शिराज
- फर्जी कैफे
- ताज लेक फ्रंट
एमपीटीडीसी के होटलों में प्री बुकिंग
पर्यटकों को नए साल का जश्न प्राइवेट होटल और रिसॉर्ट्स में ही मनाना होगा, क्योंकि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPSTDC) के सभी होटल 2 जनवरी तक पूरी तरह बुक हो चुके हैं। इनकी बुकिंग करीब 10 दिन पहले ही पूरी हो गई थी। इसके साथ ही, प्रदेश के सभी नेशनल पार्क में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी है, और वहां भी 2 जनवरी तक की बुकिंग फुल है।
भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक
अलग-अलग जगह पार्टी के साथ धार्मिक नगरी ओरछा और उज्जैन भी नए साल के लिए तैयार है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को देशभर से भक्त उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आएंगे। हालांकि, इस बार मंदिर समिति ने भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है, और अब भक्त केवल ऑफलाइन बुकिंग कर सकेंगे। उज्जैन के होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन भक्तों को इसके लिए 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा है।
वहीं, ओरछा में नए साल का स्वागत धूमधाम से होगा। यहां थ्री स्टार होटलों में 31 दिसंबर की रात खास आयोजन किए जा रहे हैं, जिनकी देश-विदेश से पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कर ली है। MPSTDC के बेतवा रिट्रीट और शीश महल में विशेष तैयारियां की गई है। साथ ही, ओरछा पैलेस, ओरछा रिसॉर्ट, अमर महल ओरछा, राजमहल और अन्य छोटे-बड़े होटलों में भी पार्टियों का आयोजन होगा।
सरसी आइलैंड और गांधी सागर में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन
शहडोल स्थित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में इस बार पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा। रिसॉर्ट के मैनेजर अंकित उपाध्याय के अनुसार, यहां के सभी 10 कमरे 1 जनवरी तक बुक हैं, हालांकि, 1 जनवरी को घूमने के लिए लोग आ सकते हैं। रिसॉर्ट की ओपनिंग 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी।
वहीं, मंदसौर के पास गांधी सागर के शांत बैकवॉटर में भी नए साल के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई है। आज रात डीजे नाइट का आयोजन होगा, जबकि 1 जनवरी को पर्यटक यहां वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकेंगे।