
उज्जैन। उन्हेल मार्ग पर स्थित टोल नाके पर गुंडागर्दी के खिलाफ आज करणी सेना ने चक्काजाम कर दिया। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।
वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें
उज्जैन उन्हेल मार्ग पर स्थित टोल नाके पर वाहन चालकों और महिला यात्रियों के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी के खिलाफ मंगलवार को करणी सेना ने मोर्चा खोलते हुए टोल नाके पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। इसकी वजह से टोल के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। नाराज कार्यकर्ता यहां काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। खबर मिलने पर भेरूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और करणी सेना के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त करवाया।
सभी कर्मचारियों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना था कि उक्त टोल पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश काम कर रहे हैं, जो आए दिन वाहन चालकों के साथ गुंडागर्दी कर अभद्र करते हैं। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि टोल पर तैनात सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा। यदि किसी का आपराधिक रिकॉर्ड मिलता है तो उसे यहां से हटाया जाएगा।
#उज्जैन : उन्हेल मार्ग पर स्थित #टोल_नाके पर गुंडागर्दी के खिलाफ #करणी_सेना ने किया चक्का जाम, #पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम, देखें #VIDEO #KarniSena @collectorUJN @MPPoliceDeptt@CommissionerUJN @ujjain_sp #TollNaka#UjjainPolice #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/T9Gn2LVauw
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन बालिका हत्याकांड : पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, रिमांड खत्म; भेजा जेल