
उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम पर चल रहा करणी सेना का प्रदर्शन आज शाम को खत्म हो गया। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त किया गया। वहीं पुलिस द्वारा इसके लिए 8 दिन का समय मांगा गया है।
महिदपुर थाना प्रभारी को हटाने के लिए कर रहे थे प्रदर्शन
करणी सेना द्वारा महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से पुलिस कंट्रोल रूम के समक्ष धरना देकर भूख हड़ताल की जा रही थी। जिसमें आज करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी शामिल हुए। इधर, शाम को दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
#उज्जैन : #पुलिस_कंट्रोल_रूम पर चल रहा #करणी_सेना का प्रदर्शन उचित कार्रवाई के आश्वासन पर हुआ समाप्त। #पुलिस ने मांगा 8 दिन का समय, देखें VIDEO@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate #KarniSena #करणीसेना pic.twitter.com/rdg3Mb3MH1
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 10, 2023
शिकायतों की जांच की जाएगी
इस संबंध में एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत बआकलवर ने बताया कि थाना प्रभारी के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच 1 सप्ताह में करा ली जाएगी, जिसमें वह दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि यदि दिए गए समय मैं थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अगला डेरा महिदपुर में डाला जाएगा।
(इनपुट-संदीप पांडला)