ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajya Sabha Election Result : कर्नाटक में कांग्रेस की तीन और BJP की एक सीट पर जीत, भाजपा विधायक ने की क्रॉस वोटिंग; जानिए किसको मिले कितने वोट

बेंगलुरु। कर्नाटक में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने एक सीट जीती है। इसके अलावा जेडीएस के एक कैंडिडेट ने जीत दर्ज की। राज्यसभा के लिए निर्वाचित नेताओं में कांग्रेस के तीन उम्मीदवार अजय माकन डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर हैं। वहीं, बीजेपी के नारायण भांडागे शामिल हैं।

क्रॉस वोटिंग से बीजेपी को हुआ नुकसान

कर्नाटक में निर्दलीय विधायक जनार्दन रेड्डी, लता मल्लिकार्जुन, पुट्टस्वामी गौड़ा और दर्शन पुट्टन्नैया ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। वहीं, बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने पार्टी के खिलाफ वोट किया। जबकि शिवराम हब्बार ने वोटिंग नहीं की।

किसको-कितने वोट मिले?

कर्नाटक की 4 राज्यसभा सीटों पर 5 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें कांग्रेस की तरफ से अजय माकन, सैयद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर, बीजेपी से नारायण भांडागे और जेडीएस से कुपेंद्र रेड्डी शामिल थे। कर्नाटक में राज्यसभा के लिए चुने जाने के लिए एक उम्मीदवार को 45 वोटों की जरूरत होती है। चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों में अजय माकन 47, डॉ. सैयद नसीर हुसैन 46 और जीसी चन्द्रशेखर 46 वोट मिले। वहीं बीजेपी को 47 वोट मिले और जेडीएस को 36 वोट मिले।

कर्नाटक विधानसभा में पार्टियों की ताकत

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के पास 134 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 66 विधायक हैं। इसके अलावा जेडीएस के 19 और 4 निर्दलीय विधायक हैं। चुनाव से पहले बीजेपी और जेडीएस ने गठबंधन में एक उम्मीदवार उतारा था। लेकिन कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- सोनिया, नड्डा बने राज्यसभा सांसद, चार राज्यों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन, दोपहर बाद हुई औपचारिक घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button