ताजा खबरराष्ट्रीय

सोनिया, नड्डा बने राज्यसभा सांसद, चार राज्यों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन, दोपहर बाद हुई औपचारिक घोषणा

भोपाल। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से राज्यसभा की सांसद बनी हैं, जबकि बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद बन गए हैं। मंगलवार को चार राज्यों एमपी, ओडिशा, राजस्थान और गुजरात के राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए। सभी सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। राजस्थान से बीजेपी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ निर्वाचित घोषित किए गए।

गुजरात से राज्यसभा पहुंचे नड्डा

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बार गुजरात से राज्यसभा सांसद बने हैं। प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में नड्डा के अलावा पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवार जसवंत सिंह परमार, मयंक नायक और गोविंद ढोलकिया भी राज्यसभा सांसद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। ओडिशा में तीन खाली सीटों में बीजेपी की तरफ से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश की सत्ताधारी बीजू जनता दल के दो सांसद निर्वाचित घोषित किए गए। बीजद के देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया यहां से राज्यसभा सांसद बने।

एमपी में भी पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

राज्यसभा चुनाव में एमपी की पांच रिक्त सीटों पर भी निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। एमपी से बीजेपी के चार प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और माया नारोलिया एवं कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। एमपी में नव निर्वाचित सांसदों में उमेशनाथ महाराज को छोड़कर सभी ने अपना प्रमाण पत्र विधानसभा पहुंचकर ले लिया। उमेश नात महाराज अपना सर्टिफिकेट लेने कल विधानसभा पहुंचेंगे। गौरतलब है कि देश के चार राज्यों में आज राज्यसभा चुनाव के लिए दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। इस समय सीमा के बाद जब एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। हालांकि जब इन सभी प्रत्याशिय़ों की जीत पहले से ही तय थी क्योंकि इन प्रत्याशिय़ों के अलावा किसी अन्य ने पर्चा ही नहीं भरा था।

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव – सुप्रीम कोर्ट का फैसला, आप के कुलदीप बने मेयर, पीठीसीन अफसर अनिल मसीह के फैसले को किया अमान्य

संबंधित खबरें...

Back to top button