ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस : मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई, एयरपोर्ट पर ही हो सकते हैं गिरफ्तार…!

बेंगलुरु। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना के जल्द भारत लौटने की उम्मीद है। रेवन्ना ने जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट बुक कर ली है। माना जा रहा है कि उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जा सकता है। इससे बचने के लिए उन्होंने बेंगलुरु सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई है।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया जाएगा : गृह मंत्री

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो दिन पहले जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होंगे। इसके बाद मंत्री ने यह बयान दिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना 31 मई तड़के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

परमेश्वर ने मीडिया से कहा कि, सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे क्योंकि उनके (प्रज्वल) के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसआईटी इंतजार कर रही है। वे उन्हें गिरफ्तार करेंगे और उनका बयान लेंगे और फिर एसआईटी की प्रक्रिया शुरू होगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रज्वल को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी एयरपोर्ट पर ही होनी चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ वारंट जारी है।

18 मई को जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट

जद (एस) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगे हैं। हासन लोकसभा सीट पर मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए थे और अब भी फरार हैं।

एसआईटी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से इंटरपोल से प्रज्वल के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसको लेकर इंटरपोल ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर चुका है। सांसदों/विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए गठित एक विशेष अदालत ने एसआईटी के आवेदन दायर करने के बाद 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार से प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का आग्रह किया है।

प्रज्वल पर लगा है यौन शोषण का आरोप

बता दें कि प्रज्वल 26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग के बाद विदेश जा चुके हैं। पूर्व एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनके घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प (मेड) ने एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हासन के होलेनरासीपुर थाने में आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रज्वल के करीब आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। दावा किया गया है कि ये वीडियो प्रज्वल शूट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट : कंपनी का एक और डायरेक्टर गिरफ्तार, 10 लोगों की हुई थी मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button