
हासन। कर्नाटक के हासन जिले के होयसलानगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हासन के एसपी मोहम्मद सुजीता मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लिया।
संपत्ति विवाद के चलते हुई घटना!
पुलिस की मानें तो इस हत्याकांड को संपत्ति विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। फिलहाल, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हमलावर ने खुद को भी मारी गोली!
एसपी मोहम्मद सुजीता ने कहा कि, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों मृतक आपस में बात कर रहे थे, तभी उनमें से एक ने हथियार निकाला और दूसरे को गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे व्यक्ति को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस सुत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान हसन के शराफत अली और बेंगलुरु के आसिफ के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- मां ने मोबाइल चलाने पर डांटा तो 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, कोविड में पिता की हो गई थी मौत