ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक जैन मुनि हत्या केस : CBI जांच की मांग पर बोले राज्य गृह मंत्री- हमारा पुलिस विभाग सक्षम, बोरवेल में मिले थे टुकड़े

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी तालुक में एक दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई। भाजपा ने हत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया। साथ ही मामले की जांच और अब तक की गई गिरफ्तारियों में राज्य पुलिस की दक्षता की सराहना की।

सीबीआई जांच की मांग पर क्या बोले परमेश्वर

हत्या के मामले में कार्रवाई को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, “पुलिस अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। कानूनी कार्रवाई एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। घटना के बाद शिकायत किए जाने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। हुबली में जैन मुनि अनशन कर रहे थे, मैंने कल उनसे बात की।”

सीबीआई जांच की मांग पर कहा कि, ‘हमारा पुलिस विभाग सक्षम है, सीबीआई को यह मामला सौंपने की जरूरत नहीं है। हमारे विभाग की जांच पूरी होने के बाद सच सामने आ जाएगा। फिलहाल किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्षता से काम कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जैन मुनि कामकुमार की 6 जुलाई को लापता होने की खबर आई, आश्रम में नहीं मिलने पर आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्हें आखिरी बार 5 जुलाई की रात 10 बजे कमरे में देखा गया था। जिसके बाद वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे।

संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जैन संत की हत्या करना कबूल किया। हत्या किस स्थान पर की और शव को कहां फेंका इस बात को लेकर दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे।

आरोपियों ने क्यों की हत्या

आरोपियों ने जैन मुनि के शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिया। पुलिस ने 8 जुलाई को साड़ी में बंधे जैन मुनि के शव के टुकड़े कटकभावी गांव में एक बोरवेल से बरामद किए। पुलिस ने दो लोगों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया है। हत्या करीब 6 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर की गई। बता दें कि, बेलगावी जिले में आने वाले चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव स्थित नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रह रहे थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button